Legal aid wing
ऽ स्ूाचना के अधिकार
स्ंास्था विगत 2 वर्श से लगातार सुचना के अधिकार अधिनियम का जन प्रचार कर रहा है । सूचना के अधिकार अंतर्गत कई मुद्दों पर ग्रामीण जन समुदाय को फायदा पहुचाया गया है । अभ्यास के रूप में कई स्थानों पर सूचना के अधिकार अंर्तगत जानकारी निकाल कर कार्यवाही की गई जिससे अवैधानिक कार्यवाही पर रोक लगी है । इस अधिनियम को जन हित में व्यापक रूप मंे प्रचारित कर जन सुवनाई की कार्यवाही करने की यांेजना है।
ऽ 170ख पर कार्यवाही
चारामा ब्लाक में भू-राजस्व संहिता अंतर्गत 170 ख भुमि प्रकरण पर गत वर्श से गोडवाना समाज समन्वय समिति चारामा के द्वारा कार्यवाही पर संस्था हर कदम सहयोगी भ्ुामिका अदा की है। आदिवासीयों के अधिकार व हक के लिए लामबंदी /लडाई हेतु नवोदित संस्था स्थानीय सहयोगी संगठनों के साथ संघर्श करने हमेंषा तत्पर रहा है। नवोदित युवा संगठनों को मजबुत करने निरंतर प्रयासरत है । आगामी भविश्य में चारामा ब्लाक के 170 ख के मुदृदों पर जन वकालत करने का प्रस्ताव है।
ऽ संविधान के प्रावधानों के प्रति जागरूकता -
जन जाति समुदाय के लोगों के आर्थिक-सामाजिक, षैक्षिणिक विकास हेतु संविधान में अनेक प्रावधान दिये गये है जिन सुविधाओं के प्रति लोगों को लाभान्वित कर देष के मुख्य धारा से जोड़ने हेतु निरंतर प्रयास कर रहे है। बस्तर संभाग में अनुसूचित क्षेत्र के महत्व एवं षासकीय योंजनाओं का समुचित लाभ उठाने हेतु जानकारी दे रहे है।
ऽ षोषण, अत्याचार भ्रष्टाचार एवं मावन उत्पीड़न से मुक्ति -
इस बाबत बस्तर में जन जाति समुदाय के लोगों में चेतना जागृत कर रहे है , कि षासन-प्रषासन के माध्यम से विकास के कार्यो के प्रति सजग रहते हुए निमार्ण कार्यो में ध्यान रखें इस हेतू नियमित समाचार पत्र, रडियो, टेलिविजन के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर जागरूक रहें, अपने-अपने क्षेत्र में समन्वित रूप से षासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर परियोजना मद की राषि का सदुपयोग जन-हित में करने के लिए पूरी कर्मठता से तत्पर रहें तथा षासन-प्रषासन के कार्य प्रणाली में गतिषील बनाये रखने हेतु निगरानी रखें ।
पेशा कानून ,
वनअधिकार मान्यता कानून
No comments:
Post a Comment