कोया बुक बैंक
समुदाय आधारित संगठन के बी के एस के द्वरा छत्तीसगढ़ के बस्तर सभाग के कांकेर जिला में १५ अगस्त २००७ में कोया बुक बैंक का शुभारम्भ किया गया जिसका उद्देश्य समाज के अति गरीब विद्यार्थियों के लिए पुस्तक तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने हेतु प्रतियोगियों के लिए अवसर उपलब्ध कराने तथा उचित परामर्श दिया जाता है. कोया बुक बैंक धीरे धीरे पुरे सम्भाग में विस्तारित की जा रही है. जहाँ पर बुक बैंक, वाचनालय तथा कोचिंग व परमार्श केंद्र संचालित की जा रही है इससे शिक्षित वर्ग जुड़ रहे है।
कोया बुक बैंक एवं वाचनालय - नवोदित समाज सेवी स्ंास्था, ग्राम कुर्रूटोला में विगत वर्शों से बुक बैक संचालित कर रहा था जिसे विस्तार कर विगत वर्श 15 अगस्त 2007 को ब्लाक मुख्यालय चारामा जिला कांकेर में गरीब एवं कमजोर वर्ग के विद्यार्थीयों का यथासमय पाठ्य सामग्री एवं प्रतियोगिता परीक्षा एवं कैरियर निर्माण की जानकारी तक पहुच बनाने के लिए कोया बुक बैकं व वाचनालय की स्थापना की गयी । इस बुक बैंक के संस्थापक श्री अश्वनी कांगे है। जिनके अथक प्रयास से यह संस्थान आदिवासी समुदाय के शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम बना है । इस बुक बैंक का सुविधा लेने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है । जिससे इसकी लोक प्रियता को आंका जा सकता है । यह बुक बैंक बिना फंड के समुदाय द्वारा अंशदान से चलाया जा रहा है । कोया बुक बैकं की शाखा कांकेर जिले के आलावा बस्तर जिले के मुरवेड, विश्रामपुरी में अब तक खुल गया है। और अगामी वर्ष में इस बुक बैंक वाचनालय को चारामा ब्लाक के आलावा पुरे कांकेर जिला में विस्तार करने के पष्चात बस्तर संभाग में प्रमुख केन्द्रों पर विस्तार किया जायेगा ।